@राम नरेश यादव-
झांसी. यहां बीते दिनों थाने के सामने प्रदर्शन के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमें को कांग्रेस फर्जी बता रही है। पूर्व विधायक बृजेंद्र कुमार व्यास ने एक PC के माध्यम से पत्रकारों को जानकारी देते हुए आंदोलन करने की बात कही।
पूरा मामला
पूर्व विधायक का कहना है, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जिस तरह अंग्रेजी हुकूमत लोगों की आवाज दबाने के लिये अत्याचार दमनात्मक कार्रवाई तथा झूठे मामले दर्ज कर उनका उत्पीड़न करती थी, उसी प्रकार भाजपा सरकार के नुमाइन्दे कांग्रेस जनों पर झूठे व बेवुनियाद मामले दर्ज कांग्रेसियों की आवाज को बंद कर रही है। इस दमनात्मक कार्रवाई को कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेसी इसका अहिंसात्मक व शान्ति प्रिय जन आन्दोलन कर इसका विरोध करेंगे।
बता दें, प्रेमनगर थाने की पुलिस द्वारा सुनील साहू की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई किये जाने से उसकी मृत्यु हो गई थी। इसका मामला मृतक के पुत्र आशीष साहू ने उपनिरीक्षक व सिपाही के विरूद्ध 302,392, 452 आदि में दर्ज कराया था। वहीं, पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित 200-250 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। ये बिलकुल असत्य एवं निराधार है। इस तरह की उत्पीड़ात्मक एवं दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। इसके तहत धरना-प्रदर्शन, क्रमिक, आमरण अनशन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर असत्य मुकद्दमा वापस लेने सहित मृतक के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की जायेगी।