
रामपुर. आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम ने यूपी में मुसलमानों को अपने साथ जोड़ने निकले सांसद और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी पर सीधा हमला बोला है. अब्दुल्लाह ने कहा कि आज़म खान की इतनी ही फिक्र थी तो उनके लिए संसद में आवाज क्यों नहीं उठाई. अपने राज्य में 6 सीट्स जीतने वाले ओवैसी यूपी में 100 सीटें कैसे जीतेंगे?
अब्दुल्लाह आजम आजम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि अखिलेश ने आजम खान की सही पैरवी नहीं की. कोई कुछ कह रहा है तो वो अपनी राय हो सकती है. मदद दो तरीके की होती है. असद्दुदीन ओवैसी ने ज़िक्र हमेशा किया क्या कभी उन्होंने संसद में मुद्दा उठाया कि उनके साथी के साथ ऐसा हो रहा है.
ओवैसी के दावे पर उन्होंने कहा कि 100 सीटों पर सरकार तो नहीं बन सकती. सरकार बनते बनते रोकी ज़रूर जा सकती है. जो पार्टी जिस राज्य की है उसके अपने स्टेट में 6 सीटें हैं. वो यूपी में 100 सीट्स कैसे जीतेगी? बिहार में क्या हुआ था लोग नहीं भूले हैं. चुनाव मुद्दों पर रहे तो ज़्यादा बेहतर रहेगा.