तालबेहट। अतिवृष्टि से तबाह हुई फसलों के मुआवजे को लेकर विगत एक सप्ताह से क्षेत्र के किसानों लगातार प्रदर्शन कर रहे है। शुक्रवार से शुरू हुआ किसानों का प्रदर्शन बुधबार को जारी रहा। प्रतिदिन सेकडौ की संख्या में अलग अलग ग्राम क्षेत्रों से किसान मुआवजे की आस लगाकर फसलों की सर्व की मांग कर रहे है।
विगत चार दिनों से लगातार अलग अलग क्षेत्रों से किसानों का प्रदर्शन कर मुआवजे की गुहार लगा चुके है वहीं मंगलवार को ग्राम हनुपुरा तथा बुधबार को ग्राम करेंगा, बुदावनी, चुरावनी के सेकडों किसानों, महिलाओं ने सड़ी गली फसलें लेकर मुआवजे की मांग की। प्रतिदिन किसान मुआवजे की मांग को लेकर मांग को लेकर गुहार लगा रहे है।
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उन्होनें कर्ज लेकर मूंग, उर्द, तिली, मूंगफली, मक्का आदि की फसलें तैयार की थी। फसलें पकने की कगार पर पहुंच रही थी तभी अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई।तहसीलदार अभिषेक सिंह का कहना है कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। लेखपाल सर्वे रिर्पोट तैयार कर रहे है।